Friday 29 March 2019

Welding in HindiWelding In Hindi - Electric Arc Welding, Gas Welding, Mig Welding

         Welding in HindiWelding In Hindi - Electric Arc Welding, Gas Welding, Mig Welding

आज के समय ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर welding का प्रयोग ना किया जाता है welding की परिभाषा - "किन्ही दो धातुओं को गर्म करके तीसरी धातु से joint करने की process, welding कहलाती है" आज के दौर में किसी भी छोटी से छोटी धातु की वस्तु से लेकर बड़ी से बड़ी धातु की वस्तु को जोड़ने के लिए welding का उपयोग किया जाता है।


समय में इंडस्ट्रीज (industries) में तथा अन्य जगहों पर कई तरह की वेल्डिंग तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है तथा मैं अपने इस पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा welding technique को डिस्क्राइब करने की कोशिश करूंगा सबसे पहले मैं मुख्य techniques को डिस्क्राइब करूंगा।


वेल्डिंग के कुछ मुख्य प्रकार    

1-Electric Arc welding- इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग (electric arc welding) जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इसमें हम Ac तथा Dc दोनों प्रकार की सप्लाई का प्रयोग करते हैं इसमें electricity की मदद से metal के पीस को गर्म करा जाता है तथा गर्म होने पर वह आपस में चिपक जाते हैं इसी को इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग (electric arc welding) कहते हैं।



इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग (electric arc welding) में पावर सोर्स से सप्लाई ली जाती है जिसमें कि हम anode को working plate से जोड़ देते हैं तथा electrode को हम tourch से जोड़ देते हैं जब टॉर्च में हम electrode लगाकर उसे वर्किंग टेबल पर रखे हुए दो मेटल्स को आपस में जोड़ते हैं


तो उस पॉइंट पर बहुत ज्यादा गर्मी निकलती है तथा उसी समय वह आपस में चिपक जाते हैं इस welding में हम प्रेशर का यूज नहीं करते हैं इस बिल्डिंग (welding) में anode तथा cathode के आपस में मिल जाने के कारण वहां पर heat generate हो जाती है।


जिस कारण मेटल पिघल जा रहा है इसलिए इसे fusion welding भी कहते हैं यही इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग (electric arc welding) होती है

            Gas Welding

2-Gas welding- गैस वेल्डिंग (gas welding) इसको हम ऑक्सी फ्यूल वेल्डिंग भी कहते हैं इस welding में ऑक्सीजन के साथ किसी भी flammable fuel gas को जलाते हैं जिससे कि बहुत ज्यादा उष्मा मिलती है प्रायः यह ऊष्मा 3000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाती है।



ज्यादातर  industries में shielding  गैस के तौर पर LPG का यूज किया जाता है और इसके साथ ही साथ एसिटिलीन (C2H2) का भी यूज़ किया जाता है।

इस welding के लिए एक LPG तथा एक OXYGEN cylinder की आवश्यकता पड़ती है LPG cylinder तथा OXYGEN cylinder दोनों पर रेगुलेटर होता है इन रेगुलेटर की मदद से हम निकलने वाली गैस को कंट्रोल करते हुए दो पाइपों की मदद से एक टॉर्च में ले लेते हैं।


इस टॉर्च के माध्यम से पीछे से आ रही गैस को हम जलाते हैं तथा टॉर्च को हम उस जगह पर ले जाते हैं जिस लोहे के part को जोड़ना होता है।

             Mig Welding

3-Mig welding- मिग वेल्डिंग इसका पूरा नाम metal inert gas  होता है मिग वेल्डिंग (mig welding) को हम गैस मेटल आर्क वेल्डिंग (gas metal arc welding) भी कहते हैं मिग वेल्डिंग प्रोसेस automated तथा semiautomatic होती है।



इसमें वेल्डिंग को ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन से सुरक्षित रखने के लिए shielding gas के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उपयोग किया जाता है MIG welding में इलेक्ट्रोड के रूप में AL,SI आदि का प्रयोग किया जाता है।

जिस जगह पर weld किया जाता है उस जगह पर shielding gas, CO2 की मदद से उपस्थित ऑक्सीजन को हटा दिया जाता है जिस कारण हमारी welding में ज्यादा मजबूती आ जाती है यही welding है।

Thursday 28 March 2019

Types of motor in hindi,मोटर के प्रकार

   Type of electric motor


किसी motor को खरीदते समय, ज्यादातर यह पूछा जाता है कि कौन सी motor तकनीकी तौर पर  बेहतर है, ac या dc, लेकिन तथ्य यह है कि यह requirement और investment पर निर्भर है।


अपनी पिछले post में आ रही comments के आधार पर

मैंने  types of electric motor means मोटर कितने प्रकार की होती है यह post लिखी है।


1-Ac motors
2-dc motors
3-special motors
1-ac motors
*Asynchronous motors(induction motors)
*Synchronous motors

*Asynchronous motors
  Squirrel cage induction motor
  Slip ring induction  motor

2-dc motors

Dc shunt motors
Dc series motors
Dc compound  motors
Dc permanent magnet motor


3-Special  motorsUniversal  motors

Stepper motors
Servo motors
Brushless dc motors
Linear motors


आशा करता हूं आपको हमारी यह post अच्छी लगी होगी आपको post में कोई भी query  हो तो आप मुझसे comment box  में comment करके पूछ सकते हैं मैं आपकी query के अनुसार ans देने की पूरी कोशिश करूंगा

Friday 22 March 2019

Compressor working, compressor की कार्य विधि

Compressor working, compressor in hindi

Compressor in hindi,आप जानते होंगे कंप्रेसर(compressor) क्या होता है नहीं तो मैं आपको बताऊंगा की ये कंप्रेसर (compressor) क्या है (Compressor in Hindi)? हम compressors को उपयोग होते हुए अपने चारों तरफ देखते हैं लेकिन हमको और आपको ये मालूम नहीं चलता है की उस devices में compressor का उपयोग हुआ होता है।

Ex-आप लोगों ने gas stations में compressor को देखा होगा, जिनका  उपयोग  साइकिल ट्रक  तथा अनेक प्रकार की गाड़ियों के typres में हवा/air भरने के लिए होता है. चूँकि इन typres में manually हवा भरा नहीं जा सकता इसलिए इसमें pressurized air भरना होता है और इसके लिए air Compressor सबसे उपयुक्त होता है.


Screw compressor को विशेष रूप से दो भागों में बांटा गया है।
1-- compressor motor power source unit
2-- compression unit/system

1- compressor motor power source unit
इसका प्रयोग compression unit को motor से जोड़ने के लिए करते हैं इसके द्वारा हम compression unit को चलाते हैं
Screw compressor की मोटर compression unit से एक coupling के द्वारा जुड़ी होती है जब compressor के power source से compressor की मोटर को पावर दी जाती है तो मोटर चलने लगती है तथा compression unit मोटर से coupling के द्वारा जुड़ी होने के कारण वह भी सुचारू रूप से कार्य करने लगती है

2-- compression unit/system
इसका प्रयोग वातावरण(atmosphere) से ली गई air को compress करके विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपूर्ण किया जाता है compression unit के अंदर वातावरण से एयर को एक filter के द्वारा साफ कर के अंदर लिया जाता है।

Compression unit के अंदर दो शंकु आकार के screw होते हैं यह स्क्रु स्टार्टिंग में जोड़ें तथा आगे जाते हुए पतले हो जाते हैं जब चौड़े सिर पर atmosphere से ली गई 7 ईयर डाली जाती है तो वह इस ग्रुप के घूमने के साथ साथ आगे जाती है तथा आगे की साइड में स्क्रू पतला होने के कारण कम एयर कंप्रेसर होने लगती है
इस कंप्रेस हुई एयर को हम एयर रिसीवर टैंक में स्टोर कर लेते हैं तथा लाइन में 7 kg pressure मेंटेन क्या जाता है इसमें एक इंटेक बाल होता है जोकि 7 kg pressure को मेंटेन करने में काफी सहायता करता है तथा 7 kg pressure पूरा हो जाने पर compression unit रुक जाती है तथा प्रेशर कम होने पर यह line का  pressure को maintain करना start कर देती है

Monday 18 March 2019

What is skill training in hindi, skill training कैसे होती है,Skill training kya hai.

What is skill training in hindi, skill training कैसे होती है,Skill training kya hai.

Skill training-महान क्षमता, प्रवीणता, प्रशिक्षण, अभ्यास etc से प्राप्त होने वाली विशेषज्ञता, समझ,ज्ञान या निर्णय यह होती है किसी व्यक्ति की skill समाज में बढ़ते हुए unemployment को नजर में रखते हुए मैंने यह skill training की पोस्ट लिख rha hu.
जिसे लोग google पर soft skill training in hindi,what is soft skills explain in hindi कुछ इस तरह search करते हैं
हम अपनी इस post में विशेष रूप से students में skill devolepment के लिए कुछ पोस्ट लिख रहे हैं हम skill training की इस post के द्वारा छात्रों को company में interview के दौरान पूछे गए question के answer देने में आसानी होगी या फिर हम ऐसा भी कह सकते हैं कि हम interview में पूछे जाने वाले ज्यादा से ज्यादा question स्कोर शार्ट में आपने इस पोस्ट में लिख रहा हूं।

हम अपनी इस पोस्ट में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सभी question स्कोर क्रमबद्ध तरीके से describe करने जा रहे हैं हमारी यह सभी question technical based होंगे।
चलिए शुरू करते हैं

Saturday 16 March 2019

Types of fire in hindi

Types of fire in hindi
Fire-एक रासायनिक (chemical reaction)प्रक्रिया है जिसमें  पदार्थ हवा से ऑक्सीजन के साथ संगठित होते हैं तब यह आमतौर पर प्रकाश गर्मी और धुआं देते हैं जिसे दहन या जलन कहते हैं
सभी आग एक समान नहीं होती हैं। जल को निम्नलिखित अग्नि(fire) वर्गों में से एक या अधिक में वर्गीकृत किया जा सकता है और आपके अग्नि सुरक्षा विशेषज्ञ खतरे के लिए सही अग्निशामक(extingusher) आकर और एजेंट का चयन करते हैं।
Fire फायर 6 प्रकार की होती है। तथा इनकी पहचान के लिए इनको अलग-अलग भागों में बांटा गया है

1-class A
2-class B
3-class C
4-class D
5-class E
6-class k

Class A- class A fire साधारण जैसे लकड़ी, कागज, कपड़ा, रबर और कई प्लास्टिक में आग है।

Class B
Class B की आग ज्वलनशील तरल पदार्थ जैसे कि गैसोलीन, पेट्रोलियम ग्रीस, तार, तेल, तेल-आधारित पेंट, सॉल्वैंट्स, अल्कोहल में आग है। clasa B की आग में propane और butane जैसी ज्वलनशील गैसें भी शामिल हैं। class B की आग में खाना पकाने के तेल और तेल से युक्त आग शामिल नहीं हैं।

Class c
Class c की आग में flammable gases जैसे propane,butane तथा methane मे लगी आग होती है।

Class D
Class D आग दहनशील धातुओं जैसे मैग्नीशियम(magnesium), टाइटेनियम(titanium),जिरकोनियम, सोडियम(sodium), लिथियम (lithium) और पोटेशियम(potesium) में आग हैं।


Class E
Class E की आग computer, server, motora, transformer और उपकरणों जैसे सक्रिय विद्युत उपकरणों को शामिल करने वाली आग है। बिजली निकालें और क्लास सी आग आग के अन्य वर्गों में से एक बन जाती है।

Class k
Class K की आग  olive oil, mustard oil तथा विभिन्न किचन में प्रयोग होने वाले oils में लगी आग आती है
आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम अपनी वेबसाइट पर इस तरह की पोस्ट को अपलोड करते रहते हैं ज्यादा और अधिक जानकारी के लिए  आप हमारी वेबसाइट पर जाकर बने रहे हैं

Sunday 10 March 2019

Faraday's low in hindi,faraday's law kya hai.

Faraday’s electromagnetic induction laws in hindi
Faraday के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम : faraday के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के प्रयोग को हम विस्तार पूर्वक पढ़ चुके है।

अपने प्रयोगों के आधार पर Faraday ने निष्कर्ष निकाले और दो नियम दिए जिन्हें faraday के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम कहा जाता है।

फैराडे का विधुत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त -

प्रथम सिद्धान्त - जब किसी conductor को मैग्नेटिक फील्ड(magnetic field) में इस प्रकार घुमाया जाये कि conductor, मगनेटिक  फील्ड(magnetic field) को काटे तो condutor में विधुत धरा उत्पन्न हो जाती है।

दूसरा नियम - coil में उत्पन्न emf कटने वाले flux परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है ।

आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी आपको फराडे के अलावा उस से रिलेटेड अगर कोई भी  दिक्कत हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  मैं अपने इस ब्लॉग में  फिजिक्स प्रैक्टिकल सेलिब्रेट पोस्ट लिखता रहता हूं 

Welding in HindiWelding In Hindi - Electric Arc Welding, Gas Welding, Mig Welding

          Welding in HindiWelding In Hindi - Electric Arc Welding, Gas Welding, Mig Welding आज के समय ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर wel...